Rising onion prices in the country have made people living hard. Meanwhile, RJD supremo Lalu Yadav, who is serving a sentence in the fodder scam, has been taunted about onion price. Lalu Yadav has opened the front against Union Minister Ram Vilas Paswan and Bihar CM Nitish Kumar in typical rustic style.
देश में प्याज़ की बढ़ती कीमतों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। प्याज़ काटना तो दूर अब, खरीदने में आंखों से आंसू निकलते हैं। इसी बीच चारा घोटाले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के ट्विटर हैंडल से मंहगाई को लेकर तंज़ कसा गया है। लालू यादव ने ठेठ गंवई अंदाज़ में केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
#OnionCrisis #OnionPrice #LaluYadav